RR vs RCB Pitch Report: IPL 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर में खेला जाना है। दोनों के बीच यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। यह राजस्थान का होम ग्राउंड है। इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच से पहले 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 जीते हैं और 3 हारे हैं। वहीं आरसीबी टीम ने लगातार 2 मैच जीते लेकिन उसके बाद 2 हार भी झेली। आरसीबी के पलड़े में 3 मैच में जीत और दो में हार है।
RCB या RR के बीच कड़ा मुकाबला
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 57 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 20 बार मैच जीत सकी है। वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 37 बार जीत हासिल की है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में सबसे बड़ा IPL स्कोर 217/6 SRH बनाम RR के मुकाबले में बना है। यहां सबसे बड़ा स्कोर RCB के लिए विराट कोहली ने 113 राजस्थान के खिलाफ बनाया है।
कैसी है राजस्थान की पिच?
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में कुल 32 मैच खेले गए हैं। जिनमें से 15 बार बेंगलुरु और 14 बार राजस्थान ने जीत हासिल की है। बेंगलुरु के सामने राजस्थान का सबसे बड़ा स्कोर 217 का है। वहीं बेंगलूर का सबसे बड़ा IPL स्कोर 200 का है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां रन बनाना और रन चेज करना दोनों ही मुश्किल है। हालांकि यहां तेज गेंदबाजों को टारगेट करके बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है। स्पिनर्स के खिलाफ खेलना यहां थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा, फज़लहक फारूकी