Mohan Bhagwat News: आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने हाल ही में एक बड़ा बयान दे दिया है। उनके इस बयान के बाद राजनीति में भूचाल आ गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा “जहां-जहां आरएसएस है, वहां हिंदुओं की जल, जमीन, मकान, मंदिर और श्मशान की रक्षा करनी होगी।” साथ उन्होंने बयान में स्वदेशी आचरण और मातृभाषा को प्राथमिकता देने की भी देशवासियों से अपील की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “जहां जरुरत हो वहां इंग्लिश का इस्तेमाल किया जा सकता है।”
मोहन भागवत का बयान
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा कि “पूरे समाज को पर्यावरण की रक्षा के लिए जल संरक्षण, पौधे लगाने और प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह राष्ट्र को सकारात्मक दिशा की तरफ ले जाएगा।”
संजय सिंह का आरएसएस पर निशाना
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर आपत्ति जताई है। संजय सिंह ने कहा कि “हिंदू समाज के दलितों, आदिवासियों और किसानों की भूमि लगातार उनसे छीनी जा रही हैं। RSS और सरकार प्रशासन, माफिया और बड़ी कंपनियों की तरफ से जमीनों पर किए जा रहे कब्जे पर कुछ नहीं बोल रही है। इस मामले पर उन्होंने चुप्पी साध ली है। संजय सिंह ने मोहन भागवत से सवाल करते हुए पूछा “उनकी सरकार और संगठन इस मुद्दे को लेकर क्या कर रही है।”
“RSS-भाजपा के बीच अंदरूनी मतभेद ” – संजय सिंह
वहीं संजय सिंह ने मोहन भागवत के अंग्रेजी भाषा वाले बयान को लेकर भी उनपर निशाना साधा। उन्होंने निशाना साधते हुए लिखा “हाल ही में यूपी की विधानसभा में अंग्रेजी को शामिल किया गया है। जबकि खुद मोहन भागवत इसका विरोध कर रहे हैं। लगता है आरएसएस और भाजपा के बीच अंदरूनी मतभेद चल रहा है। जो अब सार्वजानिक रूप से दिखाई देने लग गया है।