Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हैरान कर देने वाला दावा किया है। जेलेंस्की ने कहा कि ” रूस ने चेर्नोबिल में परमाणु रिएक्टर पर ड्रोन से हमला किया है।”
जेलेंस्की ने बड़ा दावा
यूक्रेन की मुताबिक रूस का ड्रोन चेर्नोबिल के परमाणु प्लांट के कवच पर जा गिरा है। यूक्रेन ने बताया कि हालांकि प्लांट का रेडिएशन स्तर सामान्य है। जेलेंस्की ने इस घटना को आंतकी हमला बताया है। जेलेंस्की ने रूस द्वारा परमाणु स्थलों को निशाना बनाए जाने को बेहद खतरनाक बताया है। इस हमले की पुष्टि के बाद फायर सेफ्टी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि “आग पर काबू पा लिया गया है।”
जेलेंस्की ने हमले की जानकारी दी
जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना की जानकारी देते हुए लिखा ” कल रात, एक उच्च-विस्फोटक हथियार के साथ एक रूसी हमलावर ड्रोन ने चॉर्नोबिल परमाणु ऊर्जा प्लांट पर हमला किया। इस प्लांट का निर्माण यूक्रेन ने यूरोप और दुनिया के अन्य देशों, अमेरिका के साथ मिलकर किया था। दुनिया का एकमात्र देश जो ऐसी साइटों पर हमला करता है, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर कब्ज़ा करता है और परिणामों की परवाह किए बिना युद्ध छेड़ता है, वह आज का रूस है।”
जेलेंस्की ने आगे लिखा “इस ड्रोन से चोर्नोबिल एनपीपी का प्लांट क्षतिग्रस्त हो गया। आग बुझा दी गई है। फिलहाल प्लांट का रेडिएशन स्तर सामान्य है। रूस हर रात यूक्रेन के बुनियादी ढांचे और शहरों पर ऐसे हमले करता है। पुतिन बातचीत की तैयारी नहीं कर रहे हैं – वह दुनिया को धोखा देना जारी रखने की तैयारी कर रहे हैं।”