Saif Ali Khan Case : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के बाद पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है। सैफ के हमलावर को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का बांग्लादेश कनेक्श सामने आया है। मुंबई पुलिस को शक है कि ये हमलावर बांग्लादेशी नागरिक है। मुंबई पुलिस ने रविवार, 19 जनवरी को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “हमें शक है कि बांग्लादेश से अवैध रूप से मुंबई आया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी पर भारत का कोई भी दस्तावेज नहीं है।”
सैफ के आरोपी का ‘बांग्लादेशी’ कनेक्शन
पुलिस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी की पूरी कुंडली खोलकर सामने रख दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। उसकी उम्र 30 साल है। पुलिस ने बताया कि “आरोपी ने यह कबूल कर लिया है कि वह सैफ के घर चोरी करने के इरादे से घुसा था।” मुंबई पुलिस ने आरोपी पर पासपोर्ट एक्ट के तहत भी कई धाराएं लगाई हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि आरोपी भारत का निवासी है। ऐसे में अंदाजा है कि आरोपी बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत आया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुछ ही महीने पहले मुंबई आया था। जबकि घटना को अंजाम देने से कुछ दिन पहले ही वह सैफ अली खान के घर के पास रह रहा था। फिलहाल मामले में पुलिस जांचकर रही है।
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि “आरोपी से अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि वह जानबूझकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहा है। वह पहले एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था। वहां भी उसने कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दिए थे।पुलिस फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर उसकी कस्टडी ले रही है। ताकि उससे और भी पूछताछ की जा सके।”
सैफ पर जानलेवा हमला
गौरतलब हो कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार की देर रात हमला हुआ था। हमले में सैफ पर हमलावर ने 6 बार चाकू से वार किया था। सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली नैनी को भी चोटें आई थी। जिसका बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।