Salman Khan Friend Wedding: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपने करीबी दोस्त अयाज खान की शादी अटेंड करने पहुंचे। जिसके बाद अयाज खान की शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। भाईजान ने शादी में जाकर अपने दोस्त को बधाई दी। सलमान खान ने उनके परिवार वालों से भी बातचीत की।
दोस्त की शादी में पहुंचे सलमान
इवेंट में सलमान खान सूटेड-बूटेड नजर आए. उन्होंने ब्लू शर्ट, ग्रे जैकेट और मैचिंग पैंट्स पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे थे। इस शादी में सलमान खान के भाई सोहेन खान और सोहेल के बेटे निरवान भी नजर आए। सलमान खान इस शादी में कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंचे थे। मुंबई पुलिस ने सलमान खान को Y प्लस सिक्योरिटी दी हुई है, क्योंकि सलमान खान को काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। उनके घर पर भी कई बार हमला हो चुका है। हाल ही में सलमान खान के घर पर दो लोगों ने घुसने की कोशिश भी की थी।
पिछली बार फिल्म सिंकदर में आए थे नजर
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म सिंकदर में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था। हालांकि फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना जैसे कई स्टार्स नजर आए थे।






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 