Salman Khan On Lawrence Bishnoi : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भाईजान इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। वहीं ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान ने अपने जानी दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है।
लॉरेंस को भाईजान ने दिया जवाब
सलमान खान काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी प्रमोशन के दौरान भाईजान ने मुंबई में मीडिया से खुलकर बातचीत की। सलमान को पिछले कुछ महीनों में लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से धमकियां मिल रही हैं। अक्टूबर 2024 में लॉरेंस गैंग ने सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को जान से मार दिया था। लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। वहीं सलमान खान भी लॉरेंस के निशाने पर कई सालों से हैं। लॉरेंस भाईजान के घर कई बार फायरिंग भी करवा चुकी है। वहीं जान पर मंडराते खतरे के बावजूद सलमान ने इसका असर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पर नहीं पड़ने दिया है।
सलमान खान ने दिया जवाब
सलमान ने लॉरेंस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि “भगवान, अल्लाह सब ऊपर है, जितनी उम्र लिखी, उतनी लिखी ही है, बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वहीं समस्या खड़ी हो जाती है।”
क्या था पूरा मामला ?
गौरतलब हो कि, सलमान ख़ान और उनके परिवार व दोस्तों पर कई सालों से खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले भी सलीम ख़ान को मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकी भरा खत मिला था। फिर सलमान खान के घर और फ़ार्म हाउस की रेकी भी हुई। दरअसल सलमान खान ने ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर एक काले हिरण को मार डाला था। लॉरेंस इसी घटना का बदला सलमान खान से लेना चाहता है। काले हिरण का सम्मान करने वाला बिश्नोई समुदाय इस घटना से बहुत दुख हुआ था। वहीं साल 2018 में , जोधपुर में एक अदालत में पेशी के दौरान, बिश्नोई ने कहा था, “हम सलमान खान को मार देंगे। एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा। अभी तक तो मैंने कुछ किया ही नहीं है। केवल मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ने कहा कि उन्हें “मुझे भरोसा है कि फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।”