Salman Khan’s Sikandar Trailer : बॉलीवुड के भाईजान सलमान वैसे तो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। लेकिन इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की वजह से छाए हुए हैं। इसी के साथ ‘सिकंदर’ के ट्रेलर की रिलीज डेट पर नया अपडेट सामने आ चुका है। फैंस सलमान खान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब रिलीज होगा ट्रेलर ?
अब तक सलमान खान की फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। इसी के साथ ‘सिकंदर’ के दो टीजर भी फैंस को देखने मिल चुके हैं। लेकिन फिल्म के ट्रेलर का इंतजार लोगों को अब तक हैं। अगले 10 दिनों में ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट आ जाएगी। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डिमांड जोर-शोर से की जा रही है। लोगों के मन में यह सवाल भी घूम रहा है कि ट्रेलर की रिलीज में इतनी देरी आखिर क्यों हो रही है?
फैंस को ट्रेलर के इंतजार
जानकारी के मुताबिक अगले 8 दिनों में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर सिनेमाघरों में इसकी रिलीज से ठीक एक हफ्ता पहले ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का क्रेज लोगों में बनाए रखने के लिए अब तक इसके तीन गाने और दो टीजर रिलीज किए जा चुके हैं। सिकंदर के निर्माता फिल्म से पोस्ट-क्रेडिट गाना भी जारी कर रहे हैं। इस गाने में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।