Sambhal News : उत्तर-प्रदेश के संभल में साल 2024 नवंबर में हिंसा हुई थी। यह हिंसा संभल के शाही जमा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी। हिंसा तो थम गई है लेकिन हर रोज नए-नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं। अब इस मामले में मंगलवार देर रात पुलिस समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जिया उर रहमान बर्क को पूछताछ के लिए उनके घर नोटिस देने पहुंची। इस बाद पुलिस की SIT टीम नोटिस देने के लिए दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंच गई।
सांसद को नोटिस देने पहुंची पुलिस
दरअसल संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क एमपी हॉस्टल पर मौजूद थे। उन्होंने पुलिस की टीम से नोटिस ले लिया। संभल सांसद ने नोटिस मिलने के बाद कहा कि “मुझे धारा 35 (3) के तहत नोटिस सौंपा गया है। मैं देश का नागरिक हूं और सांसद भी हूं। मैं इस पुलिस जांच के दौरान अपनी तरफ से पूरा सहयोग करूंगा।
UP : संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को पुलिस ने नोटिस दिया
➡️पुलिस ने उन्हें संभल हिंसा मामले में नोटिस थमाया है#Sambhal #ZiaurRahmanBarq #SambhalViolence #Jantantratv #JTV pic.twitter.com/iEpXpKPNQ3
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 26, 2025
संभल के एसपी ने दी जानकारी
नोटिस देने के बाद संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि “सांसद के निवास पर SIT की टीम पहुंची थी। लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद एसआईटी की टीम को नोटिस देने के लिए दिल्ली आना पड़ा। 24 नवंबर की हिंसा के संबंध में उनसे पूछताछ की जानी है। इसी वजह से पुलिस की टीम ने उन्हें नोटिस सौंपा है।
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब हो कि संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। साथ ही हिंसा में कई पोलिसवाले भी घायल हुए थे। इस मामले में संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क मुख्य आरोपी हैं। अब पुलिस इस मामले पर उनका बयान दर्ज करना चाहती है।
संभल सांसद के घर पर चलेगा बुलडोजर?
जानकारी के मुताबिक जियाउर रहमान बर्क अपने नाम मकान होने का भी कोई सबूत नहीं दे पाए हैं। साथ ही उन्होंने अब तक नक़्शे को लेकर भी कोई सबूत नहीं दिए हैं। बर्क को पिछले साल ही निर्माणाधीन मकान को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। सांसद दीप सराय एरिया में मकान बनवा रहे हैं। उनका कहना है कि यहां उनका पुश्तैनी मकान था, जिसे तुड़वाकर वह निर्माण कार्य कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें 5 दिसंबर को ही नोटिस जारी किया था और निर्माण का नक्शा मांगा गया था। ।