Sambhal Neja Mela News : उत्तर-प्रदेश के संभल के शाहवाजपुर सूरा नगला गांव में वार्षिक नेजा मेला आयोजित होने वाला था। लेकिन इस बार मिला आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि “इस बार नेजा मेला आयोजित नहीं होने वाला है। मेला स्थल पर कोई सभा या कार्यक्रम नहीं हो रहा है। इसी वजह से यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि शांति व्यवस्था बनाई जा सके।”
नेजा मेले पर लगा प्रतिबंध
श्रीश चंद्र ने कहा कि “हर साल यह मेला ऐतिहासिक रूप से एक लुटेरे, आक्रमणकारी और हत्यारे की याद में आयोजित किया जाता था। लोगों ने इस प्रथा को अब अनुपयुक्त समझ लिया है। आक्रमणकारी महमूद गजनवी के भतीजे सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित होने वाले ‘नेजा मेले’ को इस बार अनुमति देने से संभल के अधिकारियों ने साफ़ मना कर दिया है। देश को लूटने आए किसी व्यक्ति की याद को इस तरह से महिमामंडन करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। फिलहाल इलाके में स्तिथि शांतिपूर्ण है। पुलिस और सुरक्षाबल पूरी तरह से सतर्क है”।
#BreakingNews | यूपी के संभल में नेजा मेले पर लगा प्रतिबंध
➡️ तनाव के चलते की गई सुरक्षा बलों की तैनाती
➡️ सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगता था मेला
➡️ महमूद गजनवी का सेनापति और कथित भांजा था मसूद#Sambhal @sambhalpolice #securityforces #SyedSalarMasoodGhazi #jantantratv… pic.twitter.com/nkHK7ttfYL
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 26, 2025
दरगाह पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
उन्होंने आगे कहा, “आज कोई भी दरगाह पर नहीं जा रहा है। सभी को यह अहसास हो चुका है कि ” उन्हें आक्रमणकारी की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अब भाग नहीं लेना है। इलाके में पूरी तरह से शांति बनी हुई है। पुलिस ने सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया है। साथ ही अगर कोई सुरक्षा व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब हो कि, नेजा मेला का आयोजन तीन दिन के लिए 25 मार्च से शुरू होना था। संभल के कोट गर्दी इलाके में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद से यहां पर सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। अदालत ने याचिका दर्ज की गई थी कि मस्जिद एक प्राचीन मंदिर के स्थल पर बनाई गई थी। जिसके बाद यहां पर हिंसा भड़की। जिसके बाद संभल पुलिस लगातार हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।