Sambhal Violence Update : उत्तर-प्रदेश (Uttar-Pradesh) के संभल (Sambhal) में पिछले साल हुई हिंसा के मामले में न्यायिक आयोग तेजी से अपनी जांच में आगे बढ़ रहा है। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) ने शुक्रवार, 28 फरवरी को कमेटी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराया। उन्होंने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा “मैंने हिंसा वाले दिन पूरी स्तिथि को मैंने खुद अपनी आंखों से देखा था।” विष्णु शंकर जैन ने बताया कि संभल हिंसा के दौरान वो शाही जामा मस्जिद (Sambhal Shahi Jama Masjid) के अंदर मौजूद थे।
विष्णु शंकर जैन ने आयोग के समक्ष दिया बयान
विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) ने हिंसा की जानकारी देते हुए कहा “हमने 19 और 24 नंवबर को जो भी घटनाक्रम हुआ, उससे संबंधित न्यायिक आयोग को पूरी जानकारी दे दी है।” विष्णु शंकर जैन के अनुसार 24 नंवबर को संभाल में भारी हिंसा हुई। “हिंसा इतनी भयानक थी कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही थी। उन्हें वहां गोलीबारी की आवाज लगातार सुनाई दे रही थी। पुलिस प्रशासन हिंसा को संभालने की कोशिश कर रही थी। लोगों ने पथराव और आगजनी कर पूरे इलाके के शमशान में तब्दील कर दिया था।”
संभल हिंसा का दिल दहलाने वाला सच !
अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि “वह उस दिन बीते साल 24 नंवबर को सर्वे टीम के साथ मस्जिद के अंदर मैं मौजूद था। मैंने खुद देखा कि उपद्रवी हमारी तरफ आगे बढ़ते जा रहे हैं। अगर उस दिन भारी पुलिस बल तैनात नहीं होता, तो हम में से कोई जिंदा नहीं बचता।” वहीं अब 28 फरवरी को इलाहबाद हाई कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद की पुताई पर रोक लगा दी है। इस मामले पर अब आगे की सुनवाई 4 मार्च को होनी है।