Gujarat Bypoll Result 2025: गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचानव में इस बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया को जीत मिली है। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर ‘आप’ के संजीव अरोड़ा जीत हासिल की। वहीं अब दोनों राज्यों की दो सीटों पर जीत मिलने के बाद आप के राज्यसभा सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है। संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए गोपाल इटालिया और संजीव अरोड़ा को बधाई दी है।
संजय सिंह ने पोस्ट कर दी बधाई
संजय सिंह ने पोस्ट में लिखा, “BJP के गढ़ गुजरात में “AAP” की ग़ज़ब की जीत। गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट से 17581 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। अरविंद केजरीवाल जी “टीम गुजरात” गुजरात की जनता और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को बहुत बहुत बधाई।”
आप ने दो राज्यों में हासिल की जीत
बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक, आप की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं बीजेपी उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 मतों के अंतर से मात दी और जीत हासिल की। वहीं पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप’ ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर जीत बरकरार रखी। संजीव अरोड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10,637 मतों के अंतर से मात दी है।