Shah Rukh Khan News : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जितने फेमस हैं, उतना ही फेमस उनका बंगला मन्नत भी है। शाहरुख़ के फैंस अक्सर उन्हें और मन्नत को देखने दूर-दूर से मायानगरी पहुंचते हैं। वहीं शाहरुख़ भी अपने फैंस को जरा भी निराश नहीं करते। वह अपने फैंस से मिलने अक्सर अपने घर की बालकनी पर आते हैं। किंग खान के लिए ये बंगला काफी लक्की साबित हुआ है। कई बार वह खुद कह चुके हैं कि इस बंगले ने उन्हें काफी कुछ दिया है। अब एक बार फिर किंग खान को ये बंगला करोड़ों रुपये देने वाला है।
किंग खान को मिलेंगे 9 करोड़ रुपये
बता दें कि साल 2019 में शाहरुख़ खान ने मन्नत का मालिकाना हक पाने के लिए 25 प्रतिशत फीस का भुगतान किया था। इसका आधार 27.5 करोड़ रुपये रखा गया था। लेकिन इसे जमीन के आधार पर नहीं बल्कि पूरे बंगले के आधार पर देखा गया था। यही सरकार की एक गलती थी। इस बारें में जब शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान को पता लगा, तो उन्होंने रिफंड की मांग की। वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने अपनी गलती मान ली है और साथ ही में शाहरुख खान को उनके बंगले मन्नत के लिए 9 करोड़ रुपये भी दिए जाने का फैसला किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्में अब पहले की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। साल 2023 में शाहरुख़ खान की तीनों फिल्मों पठान, जवान और डंकी ने काफी अच्छा कलेक्शन किया था। शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म “किंग” को लेकर फैंस में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है।