IPL 2025 News : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले मैच से ठीक पहले टीम में बड़ा बदलाव किया है। लखनऊ ने शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने गेंदबाज मोहसिन खान जगह ली है। जो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मोहसिन के बाद लखनऊ ने शार्दुल को बड़ा मौक़ा दिया है। शार्दुल का अभी तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है। लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन अब लखनऊ ने बेस प्राइस पर उन्हें टीम में शामिल किया है।
मोहसिन खान की जगह खेलेंगे शार्दुल
आईपीएल ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस खबर की जानकारी दी है। बॉलर मोहसिन खान चोट की वजह से काफी परेशान कर रहे हैं। वह सीजन से बाहर हो चुके हैं। वह कोई भी मैच नहीं खेलने वाले हैं। इसी वजह से लखनऊ ने शार्दुल पर भरोसा जताया है। लखनऊ का इस सीजन में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाला है। यह पहला मुकाबला 24 मार्च को आयोजित होगा। लखनऊ की कप्तानी इस बार ऋषभ पंत को दी गई है।
बेहतरीन गेंदबाज हैं शार्दुल
बता दें कि शार्दुल आईपीएल में अभी तक 94 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 में काफी अच्छा परफॉर्म किया था। शार्दुल ने इस सीजन के 16 मैचों में 21 विकेट लिए थे। शार्दुल ने आईपीएल में डेब्यू मैच 2015 में खेला था। वह अब तक 5 अलग-अलग टीमों के साथ खेल चुके हैं। वे चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं।