Sikandar Film Review : ईद के मौके पर सलमान खान एक बार फिर अपनी धमाकेदार फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ वापस आ चुके हैं। भाईजान की फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में भाईजान की फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज सुबह से ही बड़े पर्दे पर फिल्म का मजा लेने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी थिएटर्स में उमड़ी हुई है। इसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में फैंस तालियों और सीटीयों के साथ सलमान खान का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है फिल्म को लेकर जनता की राय….
सलमान खान की धमाकेदार फिल्म
इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है। साथ ही इसे नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इस धमाकेदार फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ईद के मौके पर यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
अभी तक दर्शकों से फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग सिकंदर में सलमान को स्वैग और एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने फिल्म में सलमान खान की एंट्री की तारीफ करते हुए लिखा “सलमान खान के एंट्री सीन पर भीड़ पागल हो चुकी है। थिएटर स्टेडियम में बदल चुका है।”
सिकंदर के गाने पर लंदन में झूमे फैंस
वहीं लंदन से एक एक्स यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग थिएटर में सिकंदर के गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही यूजर ने लिखा “अभी लंदन में सिकंदर देखी, और यह एक अविश्वसनीय फिल्म और अनुभव था!! क्सीलेंट बीजीएम, इमेजरी और प्लॉट, एक्सीलेंट कास्ट, रश्मिका मंगाना के साथ,! पूरा सिनेमा उछल रहा है।”