Sikandar Box Office Collection 1st Day : सलमान खान की ‘सिकंदर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा ने सिनेमाघरों में 30 मार्च को एंट्री ली थी। ‘सिकंदर’ से सलमान खान ने ईद पर कमबैक किया है। हालांकि ये फिल्म ‘भाईजान’ को ईदी नहीं दे पाई। दरअसल आर मुरुगादॉस निर्देशित इस फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल पाई है लेकिन फिर भी इसने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं अब रिलीज के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्सड रिव्यू मिला है। रिव्यू के मुताबिक, फिल्म ओपनिंग डे पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। अब ‘सिकंदर’ की कमाई के ऑफिशियल डाटा भी आ गए है।
2025 की सेकेंड हाईएस्ट ओपनर बनी ‘सिकंदर’
‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 30. 06 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। सलमान खान की इस फिल्म ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया है। यह फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। बता दें कि साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर छावा बन चुकी है। हालांकि सिकंदर से उम्मीद की जा रही है कि वह विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को पीछे छोड़ देगी। सिकंदर ने पहले दिन 30.06 करोड़ की कमाई की है तो वहीं छावा की पहले दिन की कमाई 33 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि साल 2025 में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड फिलहाल छावा के नाम ही दर्ज है।
‘छावा’ का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
मेकर्स को उम्मीद है कि ईद की छुट्टी पर भाईजान की फिल्म ‘सिकंदर’ अच्छी-खासी कमाई करेगी। ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन के मुताबिक ‘सिकंदर’ 40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि ‘सिकंदर’ का डायरेक्शन ए आर मुरुगादॉस ने किया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज शामिल है।