Raja Raghuvanshi Murder Case : मध्य-प्रदेश की राजधानी इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है। पति की हत्या करने के 17 दिन बाद सोनम रविवार-सोमवार की रात को उत्तर-प्रदेश के गाजीपुर पहुंची थी। जहां सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी उससे मिलने पहुंचे थे। गोविंद रघुवंशी ने पत्रकारों से बातचीत करने हुए कहा कि “इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। सोनम को मिले हुए 20 दिन हो गए हैं। मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं। मुझे मेरी बहन से मिलना है। उससे मिलने के बाद ही मैं कुछ कहुंगा। मैं पुलिस के साथ पूरा मेघालय घूम कर आ गया हूं। अभी मैं अपनी बहन से मिलने आया हूं।”
सोनम रघुवंशी के भाई ने किया खुलासा
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम रघुवंशी, विशाल चौहान, राज कुशवाह और आकाश राजपूल चार आरोपी है। मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। वहीं राजा रघुवंशी की मां के मुताबिक, सोनम अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ असम और मेघालय जाने के लिए उकसाया था। मां के मुताबिक मना करने के बावजूद राजा रघुवंशी ने सोनम के कहने पर कामाख्या जाने से पहले मां के पास रखी चेन पहनी थी। सुत्रों के मुताबिक, राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी के बीच काफी समय से प्रेम संबध था। वह सोनम के भाई के प्लाईवुड कारोबार में मैनेजर के पद पर काम कर रहा था।
क्या है पूरा मामला?
सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए सोनम ने पेशेवर किलर्स को भी हायर किया था। राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को तीनों की 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिली है। अब मेघालय की पुलिस सोनम को शिलॉन्ग ले जाकर उससे इस हत्याकांड से जुड़े हर एंगल पर पूछताछ करेगी ताकि यह साफ हो सके कि साजिश की शुरुआत कहां से शुरू हुई। शुरूआती जांच में सामने आया कि यह फैसला अचानक से नहीं लिया गया है। हत्या की पूरी प्लानिंग सोच-समझकर की गई थी। पूरी प्लानिंग के साथ हत्या को अंजाम दिया गया था।