Sourav Ganguly News : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगूली के बड़े-भाई और भाभी की जान बाल-बाल बच गई। दरअसल, सौरव गांगूली के बड़े-भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी वाइफ अर्पिता पुरी समुद्र के बीच स्पीडबोट की सवारी कर रहे थे। अचानक समुद्र में तेज लहर आने की वजह से नाव डूबने लग गई। लेकिन अचानक आई तेज लहर की वजह से वह एकदम से डूबने लग गए। यह हादसा लाइटहाउस के पास शनिवार, 24 मई को हुआ।
बाल-बाल बचे गांगुली के भाई-भाभी
अर्पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ” भगवान का शुक्र रहा कि उनकी और उनके पति की जान बच गई।” दरअसल, दंपति पुरी में स्पीडबोट की सवारी का मजा ले रहे थे। तभी जोरदार हवा चलने लगी और नाव पलट गई। आर्पिता ने बताया कि लाइफगार्ड की बहादुरी की वजह से उन दोनों की जान बच गई। उन्होंने कहा कि वह अभी भी इस सदमें से उभरी नहीं है। कोलकाता वापस आने के बाद पुरी के एसपी और ओडिशा के मुख्यमंत्री को इस घटना को लेकर पत्र लिखेंगी।
बीच समुंदर पलटी स्पीड बोट
अर्पिता गांगुली ने कहा “नाव में यात्रियों की क्षमता काफी कम थी। जिसकी वजह से बोट का वजन हल्का था और हवा आने की वजह से वह पलट गई। उन्होंने कहा कि बोट की क्षमता लगभग 10 लोगों की थी, लेकिन पैसों की लालच में नाव पर सिर्फ तीन से चार लोग ही बैठाए गए थे। अर्पिता के अनुसार यह समुद्र में जाने वाली उस दिन आखिरी नाव थी। उन्होंने समुद्र में उतरने से पहले इसको लेकर चिंता जाहिर की थी।