Delhi Assembly Session News : आज मंगलवार, 25 फरवरी की शुरुआत दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhansabha) में हंगामे के साथ हुई। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उपराज्यपाल के अभिभाषण के बीच में ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी (Atishi) समेत AAP के सभी विधायकों को विधानसभा से बाहर जाने का फरमान सुना दिया। साथ ही पूरे दिन के लिए उन्हें निलंबित भी कर दिया गया।
#WATCH | दिल्ली
➡️विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP विधायक गोपाल राय को विधानसभा से किया निलंबित #DelhiAssembly2025 #Atishi #GopalRaiSuspended @AapKaGopalRai #Jantantratv pic.twitter.com/toPMF1DQVi
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 25, 2025
आतिशी समेत 12 विधायक हुए सस्पेंड
स्पीकर ने आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के 12 विधायक सस्पेंड कर दिए हैं। विधानसभा की कार्यवाही से निष्कासित होने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक धरने पर बैठ गए। सभी विधायक जय भीम के नारे लगाए जा रहे हैं। बीआर आंबेडकर की फोटो हटाकर पीएम मोदी की फोटो लगाए जाने को लेकर आप भाजपा से लगातार सवाल कर रही है।
विधानसभा से बाहर होने पर बोलीं आतिशी
सदन से बाहर निकाले जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने मख्यमंत्री कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? क्या वह डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जगह ले सकते हैं? इसी के खिलाफ AAP ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती।”