Jhansi Train Attacked : झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रैन पर कुछ लोगों ने हरपालपुर स्टेशन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ट्रेन पर पथराव करने के साथ-साथ खिड़की-दरवाजे भी तोड़ दिए। यह ट्रेन झांसी से महाकुंभ के लिए रवाना हुई थी। बता दें कि मौनी अमावस्या की वजह से देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ जा रही ट्रेन पर हमला
जानकारी के मुताबिक यह घटना हरपालपुर स्टेशन पर रात करीब 1 बजे हुई। यहां भीड़ ने अचानक ट्रेन पर हमला कर दिया। हमले की वजह से ट्रेन के अंदर बैठे यात्री दहशत में आ गए। हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तोग ट्रेन के खिड़की-दरवाजे तोड़ने के साथ-साथ उस पर पथराव भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भीड़ ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब लोग अंदर नहीं घुस पाए तो उन्होंने गेट और खिड़कियां तोड़ दीं।
महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
घटना के बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल तत्काल मौके पर पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना से रेल यातायात प्रभावित हुआ। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने समझाइश देकर ट्रेन को रवाना किया, खजुराहो और छतरपुर में भी लोगों ने उपद्रव किया है। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की हुई है। कुंभ नगरी में जगह-जगह प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की हुई है।