Bomb Threat News : दिल्ली के एनसीआर दो स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज को शुक्रवार, 2 फरवरी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद छात्रों को घर भेज दिया गया है। पुलिस, बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एल्कॉन इंटरनेशनल और नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली।
सभी छात्रों को भेजा गया वापस
डीसीपी नॉर्थ दिल्ली ने बताया कि 07:42 बजे स्कूल और कॉलेज के प्रशासन को धमकी के बारे में पता लगा। बता दें कि धमकी मिलने के बाद सभी छात्रों को घर भेजा गया और सुरक्षा एजेंसियों को बुलाकर पूरे परिसर की जांच करवाई जा रही है। पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड कैंपस को कोने-ओने में जांच कर रही है। शिव नादर की स्कूल प्रिंसिपल ने सभी अभिभावकों को धमकी को लेकर अवगत कराया गया। सभी पेरेंट्स से बच्चों को घर पर ही रखने का अनुरोध किया गया है।
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया, “शिव नादर स्कूल में बम की सूचना मिली थी। हमने यहां पहुंचकर चेकिंग की है, कुछ नहीं मिला है। यह एक गलत सूचना थी। जांच की जा रही है।” वहीं नॉर्थ डीसीपी ने कहा कि “स्टीफंस कॉलेज के हर ब्लॉक की जांच पूरी हो चुकी है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।” गौरतलब हो कि कल के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला था। नाबालिग आरोपी एक नामी स्कूल का छात्र था।