Sunita Williams Returns News : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस सुरक्षित लौट चुके हैं। सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती पर 9 महीने बाद सुरक्षित और सफल लैंडिंग कर ली है। सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की जा रही है।
“मिशन सफल रहा” – नासा
नासा ने प्रेसवार्ता करके पूरे मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि “मिशन सफल रहा।” नासा ने कहा कि “सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ।” सभी अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह सुरक्षित धरती पर वापस लौट आए हैं।
Splashdown confirmed! #Crew9 is now back on Earth in their @SpaceX Dragon spacecraft. pic.twitter.com/G5tVyqFbAu
— NASA (@NASA) March 18, 2025
एलन मस्क ने दी बधाई
अंतरिक्ष यात्रियों की सफल वापसी पर एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा “एक और सुरक्षित अंतरिक्ष यात्री वापसी के लिए स्पेसएक्स और नासा की टीमों को बधाई! इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद! ”
#BreakingNews | एलन मस्क ने नासा और स्पेसएक्स को बधाई दी
➡️ अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी के लिए बधाई- मस्क@elonmusk #NASAastronauts #Space #BreakingNews #jantantratv #JTV #HindiNews #jtv pic.twitter.com/2myZnJhNL5
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 19, 2025
क्रू ड्रैगन कैप्सूल से धरती लौटीं सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को फ्लोरिडा के तट पर सफलतापूर्वक उतारा गया। सभी को स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर सुरक्षित लाया गया। फिर सभी को स्ट्रेचर पर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। ये उनकी शुरुआती मेडिकल जांच का हिस्सा है।
नासा ने दी जानकारी
नासा ने मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि “सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 150 से ज्यादा प्रयोग किए हैं। यह आने वाले समय में मानवता के लिए काफी उपयोग में आने वाला है।
सुनीता विलियम्स की वापसी पर बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया से कहा “राष्ट्रपति बनने के बाद जब मैं ऑफिस आया टी मैंने एलॉन मस्क से कहा कि हमें सुनीता और बुच विल्मोर को किसी भी तरह वापस लाना होगा। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन ने उन्हें छोड़ दिया है। अब वे वापस आ गए हैं।”
व्हाइट हाउस ने कहा
वहीं इससे पहले व्हाइट हाउस ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने जो वादा किया है, उसे निभाया है। ट्रंप ने 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था। आज वह वादा पूरा हो चुका है। इसके लिए एलॉन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का शुक्रिया।”