हम सभी को कहीं न कहीं बचपन में कोई न कोई सूपर हीरो तो पसंद होता ही है और इन सभी सुपरहीरोज में एक हीरो जो काफी लोगों को पसंद आता है वो है सुपरमैन। सुपरमैन एक काल्पनिक किरदार है जो की दूसरे ग्रह से धरती पर आता है और बड़े होकर अपनी महाशक्तियों के इस्तेमाल से धरती की रक्षा करता है। ये इस किरदार की आम कहानी है जो लगभग हर एक सुपर हीरो फैन को पता ही होगी। इस किरदार के ऊपर कई सारी फिल्में और शोज बन चुके हैं पर हर एक किरदार में कुछ अद्वितीय होता है। अब इस बार नए डी.सी. युनीवर्स की शुरूआत एक नए सुपरमैन से हो रही है। फिल्म में सुपरहीरो की इंसानियत दिखाई है। सुपरमैन जो की ऐसी शक्तियां रखता है जिसका कोई मुकाबला नहीं है वो भी इंसानो की तरह कमजोर पड़ता है उन्हीं की तरह भावनाए महसूस करता है। वो हर बार हर एक को नहीं बचा पाता लेकिन अपनी पूरी ताकतों को इस्तेमाल करता है, हर बार कोशिश करने में लगा रहता है।
सुपरमैन मचा रही है सिनेमा घरों में धूम
भारत में रविवार को सुपरमैन ने अच्छी कमाई की। लेकिन शनिवार के मुकाबले कमाई थोड़ी कम थी। शनिवार को फिल्म ने 9.5 और रविवार को 9 करोड़ की कमाई की है। अभी कुलमिलाकर 3 दिनों में भारत में सुपरमैन ने लगभग 25 करोड़ की कमाई की है। दुनिया भर में फिल्म ने अभी तक 217 मिलयन डॉलर्स कमा लिए हैं।