IPL 2025 News : IPL 2025 में कैप्टन कूल एम एस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो चुका है। पांच बार जीत का ताज अपने सिर पर सजा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की सीजन में पहली बार पॉइंट्स टेबल में पहली बार 10वें स्थान पर खत्म किया। यह सीजन धोनी और उनकी टीम के लिए खास नहीं रहा। टीम इस बार कोई भी मैच में अच्छी तरह से नहीं खेली। इस सीजन में चेन्नई ने 14 में से केवल 4 मैच में जीत हासिल की। बाकि 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के फैंस इस बार धोनी और उनकी टीम से काफी नाराज नजर आए।
CSK हुई IPL 2025 से बाहर
CSK ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। सीएसके की बाद यह अटकलें लगनी शुरू हो गई कि अगले साल धोनी टीम का हिस्सी नहीं होंगे। लेकिन धोनी के संन्यास पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। जीत के बाद धोनी ने कहा कि “उनके पास सोचने के लिए चार-पांच महीने हैं, फिलहाल कोई जल्दी नहीं है।” धोनी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि माही अभी आईपीएल छोड़ने को मूड़ में नहीं हैं।
धोनी को लेकर हुई बहस
धोनी फिलहाल 43 साल के हैं और 2 महीने बाद 7 जुलाई के वह 44 साल के हो जाएंगे, यानी अगले सीजन में वह 45 के करीब होंगे। ऐसे में धोनी को खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा भी मानते हैं कि धोनी की फिटनेस चेन्नई की टीम के लिए मुश्किल बन सकती है। हालांकि, धोनी के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आकाश चोपड़ा की इस बात से सहमत नजर नहीं आए। इस पर दोनों के बीच लाइव शो पर बहस भी देखने को मिली। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपस में भिड़े सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा
दरअसल सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा धोनी की फिटनेस को लेकर आपस में भिड़ गए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि वह नंबर 7, नंबर 8 या नंबर 9 पर क्यों बल्लेबाजी कर रहे हैं? अगर आपकी टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रही है, तो आप पहले आकर खेल सकते हैं। क्या इतने बड़े खिलाड़ी को ऊपर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए? क्या वह फिट भी हैं या नहीं?
धोनी के पक्ष में दिखे सुरेश रैना
आकाश चोपड़ा के सवाल के जवाब में सुरेश रैना ने कहा कि “धोनी 18 साल से टीम के साथ हैं। अब भी वह सबसे ज्यादा छक्के लगाते हैं। उनके मुताबिक वह लास्ट ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए सहज हैं। वह 44 साल के हैं लेकिन अभी भी फिट हैं। अभी भी वह काफी देर तक विकेटकीपिंग करते हैं। इसके बाद रैना फिर सवाल करते हैं। 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए और आपके पास ऑप्शन हैं- एमएस धोनी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह। तो आप किसको चुनेंगे। इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर स्पिनर बॉल कर रहा है तो वह माही को नहीं चुनेंगे क्योंकि उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं।
इसके बाद संजर बांगर भी दोनों के बहस के बीच आ गए। उन्होंने कहा कि ” विकेट के बीच में रनिंग की बात नहीं होती या फिर चोट की बात नहीं होती बल्कि आंख और हाथ के बीच तालमेल की भी बात की जाती है। धोनी 44 साल के होने वाले हैं। IPL में अब तक कोई खिलाड़ी इस उम्र तक नहीं खेला है। ऐसे में अगला सीजन उनके लिए चुनौतियों से भरा हो सकता है। हालांकि सुरेश रैना बांगर की बात से भी सहमत नहीं दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि “उनकी विकेटकीपिंग अभी भी अच्छी है। अगले 6-8 महीने प्रैक्टिस करेंगे और फिर से छक्के जड़ेंगे।”