Sushant Singh Rajput Death Case : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आखिरकार सीबीआई ने पांच साल बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। इस केस में एक्टर की हत्या का सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिले हैं। रिपोर्ट में सुशांत की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि “सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी।”
CBI ने दर्ज की क्लोजर रिपोर्ट
इसके साथ ही सीबीआई की तरफ से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है। सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में लॉक डाउन के दौरान खुदखुशी की थी। सीबीआई ने दो अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। एक जिसमें पिता ने रिया चक्रवर्ती के ऊपर जो आरोप लगाए थे और दूसरी रिया ने जो सुशांत के परिवार पर आरोप लगाए थे। पहली क्लोजर रिपोर्ट मुंबई में दाखिल की गई है, जबकि दूसरी पटना में दाखिल की गई है।
#BreakingNews | सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला
➡️ CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की
➡️ CBI ने सबूत नहीं मिलने का हवाला दिया
➡️ हत्या होने का सबूत नहीं मिला- CBI#SushantSinghRajput #CBI #Death #BreakingNews #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #updates pic.twitter.com/n5RTJXB2wG
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 23, 2025
CBI ने दो क्लोजर रिपोर्ट दर्ज की
पहली रिपोर्ट जो सुशांत के पिता ने दर्ज कराई थी, यह रिपोर्ट एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है। वहीं दूसरा मामला सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उनकी बहनों के खिलाफ दर्ज कराई थी। इस मामले में सीबीआई ने रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दी है। सीबीआई को जांच के दौरान ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि किसी ने सुशांत सिंह राजपूत को खुदकुशी के लिए उसकाया था। अब इस मामले में अदालत तय करेंगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी को आगे की जांच का आदेश दिया जाए।
CBI की क्लोजर रिपोर्ट
- सुशांत के हत्या होने का कोई सबूत नहीं
- सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था
- रिया और उसके परिवार को मिली क्लीन चिट
गौरतलब हो कि, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत जून 2020 में हुई थी। एक्टर का शव बांद्रा स्थित उनके किराए के घर में पंखे से लटका हुआ मिला था। इस केस को सीबीआई ने 2020 अगस्त में टेकओवर करके जांच शुरू की थी। अब 4 साल की जांच के बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई।