Tahawwur Rana Extradition News : 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। उसे बड़ी सुरक्षा के बीच NIA हेडक्वार्टर पहुंचाया गया। फिलहाल तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर बनी हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। उस पर सेल में चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उसकी हर हलचल पर NIA निगरानी कर रही है। उसकी सेल में केवल 12 चुनिंदा NIA अधिकारियों को ही आने-जाने की अनुमति है।
स्पेशल सेल में बंद मुंबई हमले का आतंकी
जानकारी के मुताबिक, NIA की ओर से बनाए गए इस स्पेशल सेल का साइज लगभग 14 बाय 14 फीट है। इस सेल में एक बिस्तर जमीन पर लगा हुआ है और साथ ही एक अटैच बाथरूम की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। साथ ही सेल पर नजर रखने के लिए मल्टी लेयर डिजिटल सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से यहां 24 घंटे गार्ड्स की तैनाती की गई है।
#BreakingNews | तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की तस्वीर सामने आई
➡️ राणा को NIA को#TrendingNews सौंपने की तस्वारें आई सामने
➡️ NIA को सौंपते दिखे अमेरिकी मार्शल#HavvurRana #extradition #surfaced #NIA #JANTANTRATV #BREAKINGNEWS #UPDATE pic.twitter.com/EC3weyAUWU
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 11, 2025
CCTV से की जा रही निगरानी
तहव्वुर राणा से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करने से पहले NIA अधिकारियों की एक अहम मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद आज, शुक्रवार से तहव्वुर राणा से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस पूछताछ को CCTV कैमरों की निगरानी में रिकॉर्ड किया जाएगा। ताकि हर एक जवाब को दस्तावेज के तौर पर संभाला जा सके। साथ ही पूछताछ के दौरान समय-समय पर ब्रेक भी दिए जाएंगे।
8 बड़ी एजेंसियों ने भेजी पूछताछ की रिक्वेस्ट
राणा को पूछताछ के दौरान बाहर मूवमेंट की इजाजत नहीं होगी। हर कार्रवाई इसी सेल के अंदर ही की जाएगी। यहां तक की उसे खाना और दूसरी जरूरत की चीजें भी सेल में ही मुहैया कराई जाएंगी। NIA को राणा से पूछताछ के लिए अब तक देश की 8 बड़ी एजेंसियों से रिक्वेस्ट मिल चुकी है। अमेरिका से भारत लाए गए तहव्वुर राणा के केस को NIA बेहद गंभीरता से देख रही है। राणा को इस समय देश की सबसे सुरक्षित और सीमित मूवमेंट वाली सेल में रखा गया है।
18 दिन की NIA हिरासत में भेजा तहव्वुर राणा
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिन की NIA हिरासत में भेजा गया। दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहव्वुर राणा के वकील ने कहा, “NIA ने 20 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने जांच के लिए 18 दिन की कस्टडी दी है। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि हिरासत में लेने से पहले और अगली तारीख पे पेश होने से पहले भी मेडिकल टेस्ट होंगे और बीच में जो भी मेडिकल आवश्यकताएं हैं उसे पूरा किया जाएगा। आने वाले समय में तहव्वुर राणा को शारीरिक रूप से ही कोर्ट के सामने पेश किया गया जाएगा।”