Tahawwur Rana News: तहव्वुर हुसैन राणा 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होने जा रही है। बता दें कि आज तहव्वुर राणा की NIA रिमांड खत्म होने जा रही है। इसी मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की पेशी होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक NIA रिमांड में तहव्वुर हुसैन राणा ने कई अहम खुलासे किए हैं।
राणा की NIA रिमांड हुई खत्म
हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में तहव्वुर में चौंकाने वाला दावा किया है। राणा ने 26/11 आतंकी हमले से अपना पल्ला पूरी तरह से झाड़ लिया है। साथ ही उसने यह भी कहा है कि उसका इस आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है। सुत्रों के मुताबिक राणा ने इस आतंकी हमले के पीछे अपने बचपन के दोस्त डेविड कोलोमन हेडली को जिम्मेदार बताया है। उसने बताया कि उस दौरान वह दिल्ली-मुंबई के अलावा वो केरल भी गया था। क्योंकि वहां उसके जानने वाले थे। इसी वजह से मैं उनसे मिलने गया था। राणा ने केरल के रहने वाले उसके जानने वाले का नाम और पता भी एजेंसी को दे दिए हैं।
#BreakingNews | आज पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की पेशी
➡️आज तहव्वुर राणा की NIA रिमांड हो रही है खत्म
➡️26/11 हमले का मास्टरमाइंड है तहव्वुर राणा#PatiyalaHouse #TerroristTerror #TahawwurRana #PatialaHouseCourt #Trending #tahawwurranaextradition #Trending #jantantratv… pic.twitter.com/fiSsOUbybx
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 28, 2025
तहव्वुर राणा ने आतंकी हमले से झाड़ा पल्ला
जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम केरल भी जा सकती है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तहव्वुर राणा इतना ज्यादा ट्रेंड है कि इस उम्र में भी वह बिना हिचकिचाए सभी सवालों के जवाब देता है। वह काफी गुमराह करने वाले जवाब देता है। जब नमाज का समय होता है तो वह इंटेरोगेटर को कहता है कि नमाज पढ़ना है, 15 मिनट के लिए उसे डिस्टर्ब ना किया जाए।
मुंबई 26/11 हमले में आरोपी
तहव्वुर राणा एक पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी हैं जिन्हें मुंबई 26/11 हमले में आरोपी घोषित किया गया है। राणा पर आरोप है कि उन्होंने हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली को प्रशिक्षण और सहायता प्रदान की थी। यह हमला 26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुआ था। इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शामिल थे। इस घटना में 166 लोग मारे गए थे। जिसमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे। राणा पर आरोप है कि उन्होंने हेडली को प्रशिक्षण और सहायता प्रदान की थी, जो हमले की योजना बनाने में शामिल था। अमेरिकी अधिकारियों ने राणा से पूछताछ की थी और उन्हें हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।















