Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup : तमन्ना और विजय अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है। सभी फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे। वहीं अब लोग उनके ब्रेकअप का कयास लगा रहे है।
“प्यार कारोबार में बदल जाता है”
तमन्ना भाटिया का मानना है कि “प्यार बिना शर्त होना चाहिए। उनका कहना है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आपको कुछ उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। अगर आप उम्मीद करना शुरू कर देते हैं, तो रिश्ता कारोबार में बदल जाता है। फिर वो प्यार आपको किसी से भी मिले चाहे वो माता-पिता हो , पार्टनर हो या कोई भी”
“प्यार नहीं होना चाहिए शर्तों पर”
ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में प्यार पर बात की। उन्होंने कहा कि लोग प्यार और रिश्ते में अक्सर भ्रमित हो जाते हैं। तमन्ना का मानना है कि प्यार बिना किसी शर्त के होना चाहिए। जब प्यार शर्तों पर आधारित होता है, तो वह सच्चा प्यार नहीं रहता।
“प्यार नहीं थोपना चाहिए”
तमन्ना ने आगे कहा, “प्यार हमेशा एकतरफा होता है। जब आप किसी को प्यार करते हैं, तो आपको उन्हें अपने तरीके से जीने की आजादी देनी चाहिए। आप किसी को अपने विचार थोपकर नहीं प्यार कर सकते। आप उन्हें इसलिए प्यार करते हैं कि वे क्या हैं, न कि इसलिए कि वे आपके लिए क्या बन सकते हैं।”
ब्रेकअप की खबरों से दुखी फैंस
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरों से फैंस काफी उदास हो गए है। फैंस ने एक तरफ तो उनकी शादी की उम्मीदें लगा रखी थी वहीं अब दोनों के अलग होने की खबरे चर्चा में है।