Tamannaah-Vijay Breakup News : तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बॉलीवुड के फेमस और जाने-माने कपल में से एक है। जिनकी शादी का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। लेकिन अब उन दोनों की शादी के रूमर्स की जगह उनके ब्रेकअप के रूमर्स आग पकड़ रहे है
क्यों फैले ब्रेकअप के रूमर्स ?
बॉलीवुड के पावर कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप के रूमर्स फैलने के का कारण तमन्ना का अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करना हो सकता है जिसमे उन्होंनें प्यार पाने के सीक्रेट के बारे में लिखा था। वही दोनों ने एक दूसरे की फोटो भी सोशल मीडिया से हटा दी है। जिससे इनके ब्रेकअप की खबर आग पकड़ रही है।
ब्रेकअप के बाद भी रहेंगे दोस्त
पिंकविला की रिपोर्ट्स की माने तो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने कुछ हफ्ते पहले ही ब्रेकअप कर लिया है। वही उन दोनों ने ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बने रहने है फैसला लिया है।
क्या है तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की कहानी
अगर तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लवस्टोरी की बात करे तो उन दोनों की मुलाकात “लस्ट स्टोरीज 2” के सेट पहली बार 2023 में हुई थी। शूटिंग के दुराण उनकी दोस्ती हो गयी और कुछ ही समय में दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों को कई बार एक साथ देखा गया फिर वो चाहे अवार्ड फंक्शन या किसी की पार्टी
तमन्ना-विजय ने नहीं दिया रिएक्शन
दोनों के ब्रेअकप को लेकर अब तक न तो तमन्ना और न ही विजय ने कोई भी रिएक्शन दिया ह और न ही इन खबरों की पुष्टि की है।