US-China Tariff War News : अमेरिका और चीन (US-China) के बीच व्यापारिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है। यह विवाद और तब बढ़ा जब ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। अमेरिका का यह कदम चीन की आर्थिक नीतियों और व्यापारिक प्रथाओं के खिलाफ उठाया गया था। इसका सीधा मकसद अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना है। वहीं अमेरिका का पलटवार करते हुए चीन ने भी अमेरिका से एक्सपोर्ट समानों पर टैरिफ बढ़ा दिया, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संघर्ष काफी बढ़ता जा रहा है।
अमेरिका के रक्षा सचिव ने दिया बयान
अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि “अमेरिका चीन के साथ व्यापार युद्ध को लेकर पूरी तरह से तैयार है। चीन के इस तरह के बयानों के बाद दोनों देशों के बीच के व्यापारिक संबंध खराब होते जा रहे हैं। जो लोग शांति चाहते हैं, उन्हें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।”
टैरिफ की वजह से बढ़ा अमेरिका-चीन में विवाद
अमेरिका और चीन के बीच विवाद तब बढ़ा जब ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया। जिसका मकसद अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना है। पीट हेगसेथ के बयान से पता लगा है कि अमेरिका शांति बनाए रखना चाहता है। लेकिन वह किसी भी संभावित संघर्ष के लिए तैयार भी है। टैरिफ युद्ध से सुरक्षा और वैश्विक प्रभाव का हिस्सा है। हेगसेथ की तरफ से साफ़ कर दिया गया है, कि ” अमेरिका आर्थिक नीतियों के साथ-साथ अपनी रक्षा तैयारियों पर भी जोर दे रहा है।”
चीनी दूतावास ने किया पोस्ट
चीनी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा “यदि अमेरिका वास्तव में #फेंटेनल मुद्दे को हल करना चाहता है, तो एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करके चीन के साथ परामर्श करना सही होगा। यदि अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य प्रकार का युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।”