Tejashwi Yadav Convoy Accident: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। बीती रात करीब 1.30 बजे तेजस्वी यादव के काफिले में एक तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। इस हादसे में 3 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई है।
तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक
तेजस्वी यादव उस वक्त मधेपुरा से पटना आ रहे थे, तब हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, बेकाबू ट्रक तेजस्वी यादव की गाड़ी के पांच फीट पास तक पहुंच गया था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। वहीं घायल सुरक्षाकर्मियों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती करा दिया गया है।
#BreakingNews | बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात सड़क हादसे का शिकार
➡️तेजस्वी के काफिले में बेकाबू ट्रक ने जोरदार मारी टक्कर,कई सुरक्षा कर्मी घायल
➡️आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती #Bihar #TejashwiYadav #RoadAccident #RJD… pic.twitter.com/gBmPJjN2FF
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 7, 2025
बहन रोहिणी ने जताई चिंता
इस हादसे को लेकर तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने चिंता जताई है। साथ ही इसे सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक भी बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा “तेजस्वी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन के द्वारा बरती गयी लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है, इसकी त्वरित जाँच होनी चाहिए .. काफिले के बीच तेजस्वी की गाड़ी से महज पांच फिट की दूरी पर कैसे पहुंचा ट्रक ?
उन्होंने आगे लिखा कि “कहीं ऐसा तो नहीं कि सुरक्षा में कोताही – लापरवाही जान बूझ कर बरती गयी और मंशा तेजस्वी को नुकसान पहुँचाने की थी ? ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है, पूर्व में भी ऐसी घटना तेजस्वी के काफिले के साथ हो चुकी है।”
पुलिस की गिरफ्त में ड्राइवर
इस हादसे को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि “टक्कर मारकर भागने वाला ट्रक ड्राइवर अब पुलिस की गिरफ्त में है। उसे टोल गेट के पास पकड़ लिया गया है। फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। वहीं, तेजस्वी यादव ने सड़कों पर मजबूत सुरक्षा देने की अपील की है।

















