Telangana Tunnel Collapse News : तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में 8 मजदूरों को बचाने का ऑपरेशन अभी भी जारी है। पिछले पांच दिनों से मजदूरों को बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है। अभी तक मजदूरों से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हुआ है।
जल्द हो सकता है रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा
हालांकि इस बीच ग्राउंड जीरों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। NDRF की टीम इन मजदूरों के काफी करीब पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक़ NDRF उस आखिरी पॉइंट तक पहुंच गई है, जहां टनल की छत का हिस्सा गिरा था। यह हादसा तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में 22 फरवरी को हुआ था। यहां चार दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रेट माइनर्स का किया जा रहा इस्तेमाल
राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) के साथ ही इंडियन आर्मी (Indian Army) भी लगी हुई है। फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने के लिए तमाम एडवांस तकनीकों की मदद भी ली जा रही है। इसी के साथ उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने वाली रेट माइनर्स भी रेस्क्यू ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
बचाव कार्य में आ रही मुश्किलें
बता दें कि तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में पानी का रिसाव और ढहता मलबा बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें लग रही हैं। टनल में आने और जाने का एक ही रास्ता है, जिसके वजह से काफी समस्या आ रही हैं। लंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने “इस घटना को सबसे कठिन सुरंग बचाव अभियान बताया है।”