Telangana Tunnel Collapse Update : श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (Srisailam Left Bank Canal) टनल हादसे को लगभग 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन अभी भी टनल के भीतर 8 मजदूर फंसे हुए हैं। फंसे हुए लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें लगातार मेहनत कर रही हैं। लेकिन टनल में पानी का रिसाव और मलबा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से बचाव और राहत कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बचाव कार्य में मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना
राहत और बचाव कार्य में भारतीय सेना और नौसेना को भी तैनात किया गया है। रेस्क्यू टीम में उन रेट माइनर्स को भी शामिल कर लिया गया है। जिनकी मदद से उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे हुए मजदूरों को निकाला गया था। इस बीच मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। वहीं रविवार शाम को तेलंगाना सरकार में मंत्री जूपल्ली कृष्णा राव ने खुद टनल के अंदर जाकर 13 किलोमीटर तक स्थिति का जायजा लिया। तेलंगाना सरकार राहत और बचाव कार्य पर पल-पल की अपडेट ले रही है।
सीएम में ली मामले पर जानकारी
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को टनल के अंदर पानी का भारी रिसाव और गाद के जमा होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार पानी निकालने और ऑक्सीजन सप्लाई का काम जारी है। ताकि अंदर फंसे मजदूरों को सांस लेने में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। अधिकारी मलबा हटाने के साथ-साथ वैकल्पिक रास्तों की तलाश में जुटे हुए हैं। ताकि जल्द से जल्द मजदूरों तक पहुंचा जा सके।
जल संसाधन मंत्री ने दी जानकारी
तेलंगाना के जल संसाधन मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि “टनल की भीतर भारी मात्रा में पानी और मिट्टी जमा होने की वजह से बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है। प्राकृतिक पत्थर खिसकने की वजह से पानी और मिट्टी टनल के अंदर तक घुस गई है। टनल में 12-13 फीट तक पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।