Ram Charan Film The India House : साउथ के सुपरस्टार राम चरण एक्टिंग करने के साथ-साथ अपना एक बहुत बड़ा प्रोडक्शन हाउस भी है। राम चरण के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म द इंडिया हाउस के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां शूटिंग के दौरान सेट पर एक वॉटर टैंक फट गया, जिसकी वजह से यहां एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
द इंडिया हाउस के सेट पर हुआ हादसा
शमशाबाद में द इंडिया हाउस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग के दौरान यहां सेट पर गंभीर हादसा हो गया। यहां समुद्र के सीन्स के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बड़ा पानी का टैंक फट गया, जिससे हर जगह पर पानी भर गया। एक सहायक कैमरामैन को गंभर चोट लग गई। साथ ही कई अन्य लोग भी घायल हो गए है। इस घटना से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा सेट का भी भारी नुकसान हुआ है।
#BreakingNews | राम चरण की ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर टंकी फटने से बड़ा हादसा, पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात, गंभीर रूप से घायल क्रू मेंबर्स |
➡️ असिस्टेंट सिनेमैटोग्राफर और क्रू मेंबर घायल#RamCharan #TheIndiaHouse #Bollywood #newsupdate #Jantantratv pic.twitter.com/li7Yoz5B3f
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 12, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रॉप और इक्वपमेंट खराब नजर आ रहे हैं। क्रू मेंबर्स उन चीजों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जो वह बचा सकते हैं। पूरे सेट पर पानी भर गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शमशाबाद पुलिस को अभी तक कोई फॉर्मल रिपोर्ट इस एक्सीडेंट से जुड़ी नहीं मिली है। हालांकि यह अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है जब हादसा हुआ तो उस समय निखिल सेट पर मौजूद थे कि नहीं।
द इंडिया हाउस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म को राम वामसी कृष्ण डायरेक्ट कर रहे हैं। ये उनकी डेब्यू फिल्म बै तो भारत की आजादी पर बनी है। ये फिल्म राम चरण के मैडेन प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है।