IPL 2025 Playoff Scenario: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल ,मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायमट्स की टीम है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब अपने बाकी दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। अगर दिल्ली जीतने में सफल नहीं हुई तो उसका टूर्नामेंट से जाना लगभग तय है। आईपीएल 2025 में टॉप-4 टीम प्लेऑफ के लिए आगे बढ़ेंगी।
किन दो टीमों के बीच होगा प्लेऑफ
वर्तमान स्थिति के अनुसार गुजरात पहले नंबर पर है और दूसरे नंबर पर आरसीबी की टीम है। पंजाब की टीम तीसरे नंबर पर है। हालांकि गुजरात 18 अंक तो वहीं, आरसीबी और पंजाब 17-17 अंक के साथ है। अब गुजरात अपने बाकी बचे दो मैच जीतने में सफल रहती है तो नंबर 1 पर रहकर प्लेऑफ में जाएगी। वहीं आरसीबी अपने दोनों मैच जीत जाती है तो 21अंक ही होंगे। ऐसे में टॉप 2 में गुजरात और आरसीबी होगी। इसका मतलब यह है कि क्वालीफायर 1 में गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा।
IPL 2025 प्लेऑफ 29 मई से खेला जाएगा
आईपीएल 2025 का आगाज 29 मई से होगा। पहला क्लीफायर राउंड़ 29 मई को होगा और दूसरा मैच 30 मई को एलिमिनेटर होंगे। फिर उसके बाद1 जून को क्वालीफायर दो मैच होंगे और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।
कौन सी टीम एलिमिनेटर मैच में होगी
एलिमिनेटर में वही टीम रहती है जो नंबर 3 या नंबर 4 पर होती हैं। ऐसे में पंजाब और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा। एलिमिनेटर मैच को जीतने वाली टीम का मुकाबला क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी। क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से होगा।