Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान के कई इलाको को तबाह किए गया। इस बीच जेल में लंबे समय से बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पहली बार उनके बेटों ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार का आलोचना करते हुए अपने पिता की अदियाला जेल में स्थिति को अमानवीय बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की। पाकिस्तान भले ही भारत पर फर्जी आरोप लगाता रहे लेकिन उसकी खुद की हालत काफी गंभीर है। पूर्व पीएम इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उन पर 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार के मामले में सजा हुई है साथ ही 9 मई 2023 को हुए विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में उन पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कई केस दर्ज हैं।
पिता के लिए गुहार लगाए कासिम खान
ऑनलाइन इंटरव्यू में कासिम खान ने कहा कि “हर कानूनी रास्ता आज़मा लिया, अब बोलने के अलावा कुछ नहीं बचा। हमने हर कानूनी रास्ता अपनाया, हर कोशिश की, लेकिन अब हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। इसलिए हमने तय किया है कि अब सार्वजनिक रूप से सामने आकर बात करनी होगी।”
इमरान को बचाने का यही रास्ता बचा
उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में उनके पिता को मूलभूत मानवाधिकारों से वंचित रखा जा रहा है और अब एकमात्र रास्ता यह है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए। दूसरे बेटे सुलेमान खान ने कहा, “हमने कानूनी विकल्पों को पूरी तरह आज़मा लिया है, लेकिन अब सब कुछ शांत हो गया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इस मुद्दे पर सन्नाटा है।” बेटों ने यह भी बताया कि उन्हें अदालत ने नवंबर 2023 में अपने पिता से हर सप्ताह बात करने की अनुमति दी थी, लेकिन यह सुविधा हर बार नहीं दी जाती।
मानवाधिकारों पर सवाल
क़ासिम ने यह स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी राजनीतिक लाभ का नहीं, बल्कि एक न्याय और मानवीय गरिमा की लड़ाई है। “हम चाहते हैं कि दुनिया पाकिस्तान पर दबाव डाले, ताकि उन्हें इंसानी हालात में रखा जा सके और न्याय मिल सके।”इमरान खान के बेटों की इस सार्वजनिक अपील ने एक बार फिर पाकिस्तान की न्यायिक प्रक्रिया और मानवाधिकारों की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय ध्यान खींचा है।