Operation Sindoor News : भारत ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाम करने के लिए कई देशों में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। इस प्रतिनिधिमंडल में देश की अलग-अलग पार्टियों के नेता शामिल किए गए हैं। इस मंडल में सरकार ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को भी शामिल किया है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने इस टीम के साथ जाने से इंकार कर दिया है।
यूसुफ पठान ने नहीं जाएंगे विदेश
रविवार, 19 मई को तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार को बताया कि यूसुफ पठान या पार्टी का कोई अन्य सांसद सर्वदलीय प्रतिनिमंडल का हिस्सा नहीं बनेगा। बता दें कि यह प्रतिनिधमंडल पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले पर बेनकाब करने के लिए कई देशों में जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस बताई वजह
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि “हम मानते हैं कि देश सबसे पहले है। सरकार को देश की रक्षा करने के लिए जरूरी किसी भी कार्रवाई करने के लिए हमने पूरा समर्थन दिया है। हमारी सेना ने देश को गौरवान्वित किया है। विदेश नीति पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है. इसलिए, केवल केंद्र सरकार को ही हमारी विदेश नीति तय करने और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी लेने देना चाहिए।”
“कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी” – अभिषेक बनर्जी
TMC के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मैं यह बहुत स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि आतंकवाद का मुकाबला करने और उसे रोकने, राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने और देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेगी, TMC केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जा रहा है, हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है। जिस तरीके से आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत की शांति को भंग करने का प्रयास पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और उसको विश्व पटल पर रखना चाहिए लेकिन हमारी पार्टी से कौन (प्रतिनिधिमंडल में)जाएगा, यह निर्णय पार्टी का है। केंद्र या केंद्र सरकार एकतरफा फैसला नहीं कर सकती कि किस पार्टी से कौन जाएगा।”
पाकिस्तान का सच बताएगा भारत
बता दे कि केंद्र सरकार ने सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान को शामिल किया था। इसे लेकर सरकार ने पठान से सीधा संपर्क किया था। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब दिया है। पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों और सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। जिसे भारतीय सेना ने नाकान कर दिया। वहीं अब भारत दुनिया भर में प्रतिनिधमंडल भेजने की तैयारी में है। वह दुनिया को पाकिस्तान की सच्चाई बताएगा।