नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। रविवार को गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों युवकों के शव लोनी में खड़ी एक कार की अगली सीटों पर मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली भोपुरा रोड पर डायमंड स्कूल के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार में दो युवकों की लाश मिली। दोनों युवकों की कनपटी पर एक-एक गोली मारी गई है। कार के अगली सीट खून से लथपथ थी, जबकि चारों ओर खून के धब्बे बिखरे हुए थे।
Ghaziabad: 2 bodies with bullet injuries were found in a car around 9 pm y'day. SP Neeraj K Jadaun says, "one of them is identified as a resident of Meerut. Car's registration is also from Meerut,so a team has been sent there.Prima facie,bullets were fired from inside of the car" pic.twitter.com/yWvUssXMG2
— ANI UP (@ANINewsUP) June 30, 2019
मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि दोनों मृतकों में से एक मेरठ का रहने वाला है, जिसका नाम दानिश है। दानिश किसी काम से लोनी आया हुआ था। कार का रजिस्ट्रेशन भी मेरठ के नंबर पर है, इसलिए एक टीम मेरठ भेजी गई है। पुलिस का ऐसा अंदाजा है कि कार में ही बैठे किसी तीसरे व्यक्ति ने दोनों युवकों को गाली मारी है।