Mahua Moitra Wedding : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेज तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने शादी कर ली है। उन्होंने बीजू जनता दल के नेता और सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ सात फैरे लिए है। हालांकि फिलहाल दोनों की तरफ से शादी को लेकर ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ और पिनाकी की जर्मनी में शादी हुई है। दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई है।
महुआ मोइत्रा ने कर ली शादी
‘द टेलिग्राफ’ के मुताबिक महुआ और पिनाकी ने चुपचाप जर्मनी में शादी रचा ली है। महुआ अपने राजनीतिक जीवन के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रही हैं। पिनाकी से पहले वह डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन के साथ रिश्ते में थी। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाई और तलाक हो गया।
पिनाकी मिश्रा संग लिए सात फेरे
महुआ मोइत्रा का सांसद को तौर पर दूसरा कार्यकाल चल रहा है। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से खड़ी हुई थीं। महुआ ने इस चुनाव में बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कल्याण चौबे को हराया था। वह दूसकी बार फिर इसी सीट से चुनी गई। उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी अमृता रॉय को हराया था।
वहीं पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल के नेता है और पुरी से सांसद हैं। पिनाकी की पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन अब पिनाकी ने महुआ का हाथ थाम लिया है।