Gujarat Uniform Civil Code : गुजरात में समान नागरिक संहिता को लेकर भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी बड़ी घोषणा की है। गुजरात में यूसीसी को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
सीएम ने किया कमेटी का ऐलान
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा “यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने और कानून बनाने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई करेंगे। यह समिति 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार निर्णय लेगी।”
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने दी जानकारी
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “UCC संविधान की भावना है जो कि समरसता एवं समानता स्थापित करेगा। गुजरात के सभी नागरिकों को एक समान अधिकार मिले इसके लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा UCC कानून गुजरात में लाने के लिए एक समिति की रचना की गई है। यह समिति सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में बनाई गई है। समिति आने वाले 45 दिनों में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।”
UCC जल्द होगा लागू
बता दें कि साल 2022 में गुजरात सरकार ने एक समिति का गठन किया था। समिति का गठन इस बात का पता लगाने के लिए किया गया था कि राज्य में यूसीसी की जरूरत है या नहीं। समान नागरिक संहिता को लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड है। यूसीसी व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है।