Nirav Modi Bail Application: भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार हो चुके भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बड़ा झटका लगा है। लंदन कोर्ट ने एक बार फिर से उसका जेल से बाहर का आने का सपना तोड़ दिया है। कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका को एक बार फिर से खारिज कर दिया है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को 10वीं बार खारिज कर दिया है। लंदन की हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस, किंग्स बेंच डिवीजन ने गुरुवार, 15 मई को उनकी जमानत याचिका को खारिज किया। हीरा कारोबारी नीरव मोदी 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद है। कोर्ट में CBI की मजबूत दलीलों के चलते उसे राहत नहीं मिल पाई।
#BreakingNews | लंदन में नीरव मोदी को कोर्ट से झटका
➡️ नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज
➡️ भारत ने नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया
➡️ मार्च 2019 से जेल में बंद है नीरव मोदी#NiravModi #London #Bail #rejected #BreakingNews #Jantantratv #JTV #hindiNews #LatestNews pic.twitter.com/n91SBBuvIw
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 16, 2025
CBI ने दी बड़ी जानकारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जानकारी देते हुए बताया कि “नीरव दीपक मोदी द्वारा दायर नई जमानत याचिका को आज हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस, किंग्स बेंच डिवीजन, लंदन ने खारिज कर दिया। जमानत की दलीलों का क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के वकील ने कड़ा विरोध किया, जिन्हें जांच और कानून अधिकारियों की एक मजबूत सीबीआई टीम द्वारा सहायता प्रदान की गई थी, जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए लंदन की यात्रा की थी।”
कौन है नीरव मोदी?
बता दें कि नीरव मोदी 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद है। नीरव मोदी एक फरार आर्थिक अपराधी है, जो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 6498.20 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में भारत में भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। भारत सरकार के पक्ष में यूके की हाई कोर्ट ने पहले ही उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। नीरव मोदी ने 10वीं बार जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वह नाकामयाब रहा।