Budget 2025 News : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने किसान से लेकर मिडल क्लास का बजट में काफी ध्यान रखा। आज बजट डे पर उनका लुक काफी चर्चाओं में है। आज उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की सुंदर बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई थी। उनकी इस साडी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है वित्त मंत्री की साड़ी
दरअसल ये ख़ास साड़ी कलाकार और पद्मश्री सम्मानित दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को गिफ्ट की थी। इस साड़ी पर हाथ से बनी मधुबनी कला की सुंदर चित्रकारी है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है। दरअसल दुलारी देवी मछुआरा समुदाय से आती हैं। इसी वजह से निर्मला सीतारमण की साड़ी के बॉर्डर पर भी मछली का प्रिंट है। मछली को भारतीय संस्कृति के मुताबिक काफी शुभ माना जाता है।
दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को भेंट की थी साड़ी
निर्मला सीतारमण ने इस साड़ी को दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए पहना है। दुलारी देवी ने मेहनत और लगन से उन्होंने मधुबनी कला में महारत हासिल की और 2021 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। बता दें कि दुलारी देवी और निर्मला सीतारमण की मुलाक़ात बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान साल 2021 में हुई थी। इस मुलाकात के दौरान, दुलारी देवी ने उन्हें एक हाथ से पेंट की हुई मधुबनी साड़ी भेंट की थी। उन्होंने वित्त मंत्री से अनुरोध किया था कि वह बजट के दिन इसे पहने। निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तुति के दौरान इस विशेष साड़ी को पहनकर न केवल दुलारी देवी के कौशल को सम्मानित किया है।