ISI Agents Arrested by UP ATS : उत्तर प्रदेश की पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों आरोपी पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद हारून और तुफैल के रूप में हुई है। मोहम्मद हारून पाकिस्तान हाई कमीशन के स्टाफर मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन का करीबी है। मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन को भारत ने पर्सोना नॉम ग्राटा के तहत निकाला जा चिका है। मोहम्मद हारून ने पाकिस्तान को कई अहम जानकारी सौंपी है।
#BreakingNews | भारत की जासूसी कर रहे दो ISI एजेंट गिरफ्तार
➡️ दिल्ली के सीलमपुर से हारून गिरफ्तार
➡️ यूपी के वाराणसी से ISI का एजेंट भी गिरफ्तार
➡️ UP ATS ने तुफैल को किया गिरफ्तार#ISIagents #Delhi #Varanasi #Seelampur #LatestNews #breakingnews #HindiNews #jantantratv #JTV pic.twitter.com/pPARtQa39K
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 23, 2025
कुछ बड़ा करने की थी कोशिश
वहीं दूसर आरोपी तुफैल को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। वह 600 पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में था। उसने पाकिस्तान को राजघाट, ज्ञानवापी, वाराणसी रेलवे स्टेशन, नमो घाट और लाल किला की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी थी। तुफैल ने कई लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप्स के लिंक वाराणसी में साझा किए थे। ताकि लोग सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ सके।
ATS कर रही जांच पड़ताल
वह पाकिस्तान सेना के अधिकारी के पत्नी के साथ संपर्क में था। तुफैल पर आरोप है कि तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो और बाबरी मस्जिद का बदला लेने व शरीयत लागू करने से जुड़े संदेश भी व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा किए। फिलहाल एटीएस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।