Meerut Husband Murder Case : जब एक औरत अपना चेहरा ढककर फेरे लेती है, तो समाज उसे देवी समझता है। लेकिन मेरठ की ये औरत नागिन बन गई। मेरठ में सामने आया है एक ऐसा जुर्म जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी। पत्नि ने पति को मारा, लेकिन मारा भी तो कैसे? सांप से, वो भी एक बार नहीं… दो नहीं… पूरे दस बार ताकि पुलिस भी सोच में पड़ जाए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल की मौत का असली कारण क्या था?
मेरठ में खुद पत्नी निकली नागिन ?
उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। ‘नीले ड्रम’ वाली मुस्कान कांड के बाद यह एक और दिल दहला देने घटना है। दरअसल यहां एक पत्नी ने एक बार फिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इस बार हत्या के लिए सांप का सहारा लिया गया। से सांप से 10 बार डसवाकर मौत को हादसा दिखाने की साजिश रची। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सारी सच्चाई उजागर कर दी। खुलासा होते ही पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी रविता ने पति की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया। उसने हत्या की पूरी वारदात की जानकारी दी। उसने बताया कि कैसे उसने और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या
रविता ने पुलिस जांच में बताया कि हमारी लड़ाई हुई तो हमने अमरदीप को बुला लिया। इसके बाद हम दोनों ने मिलकर उसका गला दबा दिया। हमने हाथ पकड़ा और अमरदीप ने गला दबाया। रविता ने बताया कि सांप अमरदीप लेकर आया था जिसके बाद हमने सांप को खाट पर ही छोड़ दिया। हत्या के बाद रविता आराम से दूसरे कमरे में जाकर सो गई। रविवार सुबह जब अमित नहीं उठा तो घरवालों ने कमरे में जाकर देखा। तो उसका शरीर बैजान पड़ा था। सांप खाट के नीचे बैठा हुआ था। उसके बाद सपेरे को बुलाया गया, उसने सांप को तुरंत पकड़ लिया।
पोस्टमार्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बुधवार को आई पोस्टमार्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत का कारण सांप का जहर नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई मृत्यु थी। पुलिस ने शक के आधार पर रवीता से पूछताछ की, जिसके बाद मौत के राज से पर्दा उठ सका।
वो दिन की बहू थी, रात की चालबाज़ थी। दिल में प्यार नहीं, नफरत का ज़हर था। उसका इश्क था, पड़ोसी से और रास्ते में कांटा था, उसका पति। हत्या के बाद किया ऐसा प्लान कि मौत को ‘नेचुरल’ दिखाया जा सके। लेकिन क्राइम सीन में छूट गई एक चूक और खुल गई ‘विषकन्या’ की चाल। “ये सिर्फ हत्या नहीं थी, ये था एक ऐसा षड्यंत्र, जहां मोहब्बत की जगह नफरत ने घर बसाया और पति की जगह तांत्रिक ने ले ली।