UP Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में आग लग गई। लोगों की उम्मीद थी कि अब उनकी सुबह दिल्ली में होगी। लेकिन किसी को क्या खबर थी कि वह यह सुबह देख ही नहीं पाएंगे। लखनऊ से जो खबर सामने आई, उसने हर किसी को दहला कर रख दिया। लोगों का दिल भय से कांप उठा। लखनऊ में गुरूवार, 15 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास एक स्लीपर बस में भीषण आग लग गई।
#BreakingNews | लखनऊ: दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 5 मौतें#Lucknow #roadaccident #BUS #TRENDINGNEWS #UPDATE #JTV #BreakingNews pic.twitter.com/pn3yQy1Huu
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 15, 2025
5 लोगों की जलकर हुई मौत
इस हादसे में 5 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पुरे इलाके में कोहराम मचा दिया है। इस हादसे की जानकारी उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने भी ले ली है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त 60 यात्री बस में मौजूद है। जिसमें से कई लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि हादसे में 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आधा दर्जन दमकल वाहनों से आये कर्मियो ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर काबू पाया. मोहनलालगंज व पीजीआई समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पक काबू पाया गया।
आग की चपेट में आई बस
घटना के वक्त बस में जब आग लगी तब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। जानकारी के मुताबिक, अचानकर बस के भीतर धुआं भरने लगा और फिर कुछ ही पलों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई। लोग घबराकर बस से चीखते-चिल्लाते बाहर आ गए। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में देवराज (3.5 वर्ष) और उसकी बहन साक्षी (2 वर्ष), लख्खी देवी (55 वर्ष) और उनकी बेटी सोनी (27 वर्ष), मधुसूदन एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने इस हादसे को और भी ज्यादा भावुक बना दिया।
जांच में सामने आया कि बस में करीब 5-5 किलो के गैस सिलेंडर रखे हुए थे। फिलहाल राहत यह रही कि कोई सिलेंडर फूंटा नहीं, वरना और भी कई लोगों की जान जा सकती थी। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में लगी हुई है।