UPSC IFS Result News : संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेना यानी IFS परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। काफी लंबे इंतजार के बाद सफल उम्मीदवारों की लीस्ट आधिकारिक वेबसाइट UPSC.GOV.IN पर जारी किए गए हैं। यह परीक्षा दो चरणों में हुई थी। पहले चरण में 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं इंटरव्यू का आयोजन 21 अप्रेल सो 2 मआ 2025 तक आयोजित किया गया था।
IFS परीक्षा का रिजल्ट घोषित
इस बार के नतीजों में केवल 143 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। जिनमें सभी वर्गों के कैंडिजेट्स शामिल हैं। वहीं चयन प्रक्रिया में दिव्यांग अभ्यार्थियों को भी उचित अवसर दिए गए हैं। समान्य वर्ग (General) से 40 लोगों को चयनित किया गया है, जिनमें 4 दिव्यांग श्रेणियों से हैं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 19 लोगों को चुना गया है, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 50, अनुसूचित जाति (SC) से 23 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 11 उम्मीदवारों को जगह मिली हैं।
ऐसे करें नतीजे चेक
पहला – upsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
दूसरा – upsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
तीसरा -“Indian Forest Service Final Result 2024” लिंक पर जाएं
चौथा – PDF में अपना रोल नंबर ‘Ctrl+F’ दबाकर सर्च करें
UPSC सुविधा केंद्र से ले जानकारी
अगर किसी भी उम्मीदवार को रिजल्ट या चयन प्रक्रिया को लेकर कोई भी जानकारी चाहिए तो UPSC के सुविधा काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं। यह काउंटर UPSC भवन में परीक्षा हॉल के पास है। यह सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है।