Uttar-Pradesh News : उत्तर-प्रदेश के मेरठ के बाद श्रावस्ती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने हर किसी के रूह को कंपा दिया है। यहां एक पति ने पत्नि के शव के पहले टुकड़े-टुकड़े किए। फिर लाश के कुछ हिस्सों को नहर में मछलियों को खिला दिया। शव के बाकि बचे हिस्से को पति ने आग के हवाले कर दिया। वहीं मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन को दहेज के लिए अक्सर पति और घरवाले उसे प्रताड़ित करते थे।
पति ने किए पत्नी के टुकड़े
सैफुद्दीन श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के जब्दी गांव का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था। लेकिन मंजिल आने से पहले ही उसने रास्ते में अपनी पत्नी के टुकडे कर दिए। शव के कुछ हिससे को पहले उसने आग के हवाले किया और बाकि बचे हिस्से को नहर में मछलियों के लिए डाल दिया। जब भाई सलाहुद्दीन ने अपनी बहन के पास फोन किया तो उसका फोन बंद बताने लगा, जिस पर उसने उसके घर पहुंचा तो पता चला कि उसका पति उसकी बहन को लेकर लखनऊ चला गया है। लेकिन शाम को वह वहीं टहलता नजर आया।
#NewsUpdate | देश से गद्दारी के आरोप में हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तार
➡️ ज्योति मल्होत्रा समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार
➡️ ज्योति मल्होत्रा पर लगे जासूसी करने के आरोप#JyotiMalhotra #Haryana #YouTuber #BreakingNews #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/e1sH2tdJHA
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 17, 2025
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घरवालों को शक हुआ तो सलाहुद्दीन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई। पुलिस ने जब महिला की तलाश करना शुरू किया तो सबसे पहले पति सैफ़ुद्दीन को हिरासत में लिया। सैफुद्दीन पुलिस को दो दिनों तक गुमराह करता रहा। . पुलिस की सख्ती के बाद सैफुद्दीन ने अपना गुनाह कुबूल किया। पुलिस उस जगह गई जहां सबीना के शव को आग के हवाले किया गया था। पुलिस को जांच के बाद वहां से सबीना का एक हाथ जला हुआ मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फेल गई, हर कोई इस घटना को सुनकर हैरान रह गया। पुलिस ने सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
जांच पड़ताल कर रही पुलिस
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि ” पत्नी की हत्या करने वाला सैफुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े किए फिर उसको जलकर राख कर दिया जिसका जला हुआ कुछ हिस्सा मौके पर मिला है। पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है।”