Uttar-Pradesh News : लखनऊ कमिश्नरेट के कई थाना अध्यक्षों का ट्रांसफर। अनुभव सिंह रहीमाबाद थाने से पुलिस लाइन भेजे गए। दिलेर कुमार सिंह मोहनलालगंज के प्रभारी बनाए गए
Uttar-Pradesh News : लखनऊ कमिश्नरेट के कई थाना अध्यक्षों का ट्रांसफर। अनुभव सिंह रहीमाबाद थाने से पुलिस लाइन भेजे गए। दिलेर कुमार सिंह मोहनलालगंज के प्रभारी बनाए गए
मैं प्रीति राजपूत जनतंत्र टीवी में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हूं। खबरों की पड़ताल करना मेरी आदतों में शुमार हैं। जनतंत्र टीवी की वेबसाइट के लिए खबरें लिखती हूं। पत्रकारिता एवं जनसंचार में बेचलर दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। मास्टर्स IGNOU से कर रही हूं। मैं शुरुआती दौर से ही वेबसाइट के लिए खबरें लिख रहे हैं। जनतंत्र से पहले जी न्यूज की बॉलिवुड लाइफ वेबसाइट के लिए काम कर रही थी। मैंने अमूमन हर बीट की खबरों को कवर किया है।