CM Dhami News : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी की इस घोषणा से देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। शहरों के नाम बदलने को लेकर पिछले कुछ समय से देश में हंगामा जारी है। दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड में भी नाम बदलने को लेकर सियासत गरमाई हुई है। सीएम धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद में मौजूद कई जगहों के नाम बदलने को लेकर घोषणा की है।
सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान
जगहों के नाम बदलने का ऐलान करते हुए सीएम धामी ने कहा कि “जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के मुताबिक जगहों का नामकरण किया जा रहा है। इस फैसले से लोग भारतिय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे।
हरिद्वार के इन जगहों का बदला जाएगा नाम
- खानपुर कुर्सली- अंबेडकर नगर
- इदरीशपुर- नंदपुर
- खानपुर- श्री कृष्णपुर
- अकबरपुर फाजलपुर- विजयनगर
- औरंगजेबपुर- शिवाजी नगर
- चांदपुर- ज्योतिबा फुले नगर
- मोहम्मदपुर जट- मोहनपुर जट
देहरादून में बदला जाएगा इन जगहों का नाम
- मियांवाला- रामजीवाला
- पीरवाला- केसरी नगर
- चांदपुर खुर्द- पृथ्वीराज नगर
- अब्दुल्लापुर- दक्षनगर