BJP On Akhilesh Yadav Statement : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गोशालाओं को लेकर बयान दिया है। अब उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा अखिलेश यादव पर बुरी तरह से भड़क गई है। बीजेपी नेताओं ने अखिलेश पर पलटवार करना शुरू कर दिया है।
भाजपा ने अखिलेश यादव को दिया जवाब
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है इसलिए वह गौशाला का निर्माण करा रही है और सपा को सुगंध पसंद है इसलिए हम इत्र बनाते हैं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और ये सभी सनातन विरोधी हैं। अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है, तो उसे हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए। उसे वह भूमि ढूंढ़नी चाहिए, जहां सनातन का अपमान हो सके। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।”
#BreakingNews | भुवनेश्वर में कांग्रेस का प्रदर्शन
➡️विधानसभा का घेराव कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता#bhuneshwar #odishanews #congressvsbjp #breakingnews #odishassembly @INCIndia @odisha_police #jantantratv #CongressProtest pic.twitter.com/VUJpGKrwyo
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 27, 2025
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अखिलेश पर किया पलटवार
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान पर कहा, “जिस प्रकार की परिस्थितियां उनके(समाजवादी पार्टी) कार्यकाल के दौरान रही हैं वह सब लोग जानते हैं। योगी आदित्यनाथ के आने के बाद एक बदलता हुआ उत्तर प्रदेश हम सभी के सामने है। आज उत्तर प्रदेश देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है और बदलता हुआ उत्तर प्रदेश सबके सामने है।”
“आस्था को तलाशो” – अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “इत्र पार्क बनाने के साथ-साथ इत्र का घोटाला भी हो चुका है। गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो। ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती।”
अखिलेश यादव का बयान
दरअसल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “इत्र पार्क बनाने के साथ-साथ इत्र का घोटाला भी हो चुका है। गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो…ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती।”