Uttarakhand News : ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा के पास खड़ी वाहन में एक व्यक्ति का शव मिलने से लोगों के बीच सनसनी फैल गई ।यह घटना सोमवार सुबह उस समय सामने आई, जब रेलवे टनल के पास निर्माण कार्य में लगे एक कर्मचारी को कार से तेज दुर्गंध आने का आभास हुआ। शक होने पर जब पास जाकर देखा गया तो कार के अंदर एक शव पड़ा हुआ मिला। कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली रुद्रप्रयाग से पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को चारों ओर से घेरकर जांच शुरू की। वाहन का नंबर DL 8CAU 5651 दिल्ली का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी चार दिन से यहां खड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस कार के नंबर और अन्य दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार यहां कब और किसके द्वारा लाई गई थी। हालांकि कुछ ही दिन पहले चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र के सुभाई में एक कार से जली हुई महिला का शव बरामद हुआ था। अब रुद्रप्रयाग में इस तरह की दूसरी घटना सामने आने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस दोनों मामलों में कोई आपसी संबंध होने की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है और हर एंगल से जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान और मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। साथ ही कार की जानकारी के लिए दिल्ली आरटीओ से संपर्क किया गया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस कार या व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।